नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, जताया सरकार का आभार

नियुक्ति पत्र पाकर खिले एएनएम के चेहरे, जताया सरकार का आभार
ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें एएनएम
– मा0 मुख्यमंत्री
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ जनपद 9 जून 2023 मिशन रोजगार अंतर्गत नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मा0 सांसद श्री सतीश गौतम एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जनपद में नियुक्त 92 स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
वहीं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलक्ट्रेट सभागार में किया गया।
नवनियुक्त कार्यकत्रियों ने उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
प्रदेश में शुक्रवार को 7182 नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों नियक्ति पत्र वितरित किए गए।
मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा नियुक्यिां की गई हैं, इसके लिए उन्होंने चयन सेवा आयोग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विगत 6 वर्षों में करीब 6 लाख नियुक्तियां अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा की गई हैं।
उन्होंने नवनियुक्त एएनएम कार्यकत्रियों से कहा कि वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि 6 वर्षों में नेशनल हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों में सकारात्मक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि
इधर मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए केन्द व प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना काल में देश-प्रदेश में किए गए कार्यों को मॉडल के रूप में लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज पर कार्य कर रही है।
जनसामान्य के मन में उत्तर प्रदेश के प्रति विश्वास पैदा हुआ है और उत्तर प्रदेश मॉडल प्रदेश के रूप में बनकर उभर रहा है।
उन्होंने कहा कि यह नियुक्यिां मिशन रोजगार के साथ-साथ मिशन शक्ति की सफलता को भी परिलक्षित करती हुईं मिशन को आगे बढ़ा रही हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज से आप शासकीय सेवक के रूप में कार्य करेंगी। स्वास्थ्य सेवा से जुड़कर आपको दीन-दुखियों, पीड़ितांे की सेवा करने का अवसर प्राप्त हेगा। इस दौरान आपके चेहरे पर खुशी रहनी चाहिए, दवा से ज्यादा मरीज आपके कार्य व्यवहार से अच्छा होता है।
नियुक्ति पत्र पाकर एएनएम प्रकट किए दिल के भाव:
नवनियुक्त एएनएम रोशनी गौतम ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें हमेशा से आकर्षित किया है यहां हम जीविकोपार्जन के साथ ही दुआएं भी प्राप्त करेंगे।
ब्लॉक गोंडा निवासी एएनएम सीमा शर्मा ने पारदर्शी तरीके से नियुक्ति के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
मडराक निवासी मनीषा कुशवाह ने कहा कि नियुक्ति पत्र मिलने से बहुत खुशी हो रही है, जिम्मेदारी के साथ कार्य करूंगी।
इधर नगला मान सिंह निवासी लक्ष्मी ने कहा कि वह पूर्व से संविदा एएनएम के रूप में कार्य कर हैं, योग्यता के आधार पर सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया है, पूर्व की भांति ही वह अपने दायित्वों का निर्वहन करती रहेंगी।
कार्यक्रम में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, एडी हैल्थ, डीपीएम समेत एएनएम एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।