निर्माण कार्यों के चलते 14 व 15 अक्टूबर को जनसामान्य के आवागमन बन्द रहेगा जवाहर पार्क

निर्माण कार्यों के चलते 14 व 15 अक्टूबर को जनसामान्य के आवागमन बन्द रहेगा जवाहर पार्क
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 13 अक्टूबर 2022 को मण्डलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा शहर के बीचोबीच स्थित राजकीय जवाहर पार्क में कराए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया,
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि पार्क में तीव्र गति के साथ विकास एवं निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। परन्तु पार्क में प्रातः एवं सांयकाल भ्रमण के लिये आने वाले जनसामान्य की वजह से कार्य में बाधा उत्पन्न होती है,
इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि यदि दो दिन जनसामान्य के भ्रमण पर रोक लग जाए तो वह निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कर लेंगे।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कार्य को महत्ता देते हुए जनसामान्य के लिये 14 व 15 अक्टूबर दो दिन के लिये मार्निग व इवनिंग वॉक समेत समस्त प्रकार के आवागमन के लिये बन्द रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनसामान्य से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये दो दिन तक पार्क में न आएं,