नुमाइश आयोजन की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने की बैठक

अलीगढ़, राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी, नुमाइश आयोजन की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने की बैठक, एडीएम सिटी रहे मौजूद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सीडीओ श्री अंकित खंडेलवाल ने एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार पटेल एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रदीप वर्मा के साथ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी ,नुमाइश, आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की। जिसमें सीडीओ श्री खंडेलवाल ने कहा कि समय काफी कम है जिसको लेकर तैयारियों को रफ्तार देनी होगी परिसर के साथ-साथ कार्यक्रमों को भी तेजी से बढ़ाना होगा।इसके साथ ही बैठक में हथकरघा पुरस्कारों का चयन सीडीओ श्री अंकित खंडेलवाल की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया गया चयन हेतु जनपद अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस से बुनकरों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना 2021-2022 के अंतर्गत हैंडलूम प्रोडक्ट्स जैसे दरी, पायदान, गमछा, खेस, वॉल हैंगिंग, आसन, कुशन, स्टॉल एवं अन्य उत्पाद दिखाए गए। जिसमें सीडीओ, एडीएम सिटी तथा सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा उत्पादकों की गुणवत्ता को परखा गया। गुणवत्ता के आधार पर प्रथम स्थान पर श्री नईम अली आगरा द्वारा बनाए गए आसन, द्वितीय स्थान पर श्री राम बाबू हाथरस द्वारा बनाए गए आसन तथा तृतीय स्थान पर श्री राम प्रकाश अलीगढ़ द्वारा निर्मित उत्पादक को चयनित किया गया। चयन समिति में सहायक आयुक्त हथकरघा परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री अश्वनी कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग यूपिका आगरा एवं बुनकर प्रतिनिधि श्री रघु प्रकाश गुप्ता एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे