ALIGARH
नुमाइश में इन कलाकारों ने मचाई धूम

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ महानगर में बुधवार को राजकीय औद्योगिक व कृषि प्रदर्शनी में अर्थ सोसाइटी द्वारा कृष्णाजलि मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रिद्धि उपाध्याय व राधिका मिश्रा के युगल नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा।शानदार प्रस्तुति पर रिद्धि व राधिका को प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।इस अवसर पर संयोजक रूही,उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा,आर्टिस्ट शिवाशिष शर्मा आशीष पॉल,आरती ,सईदा खातून सहित इंडियन आइडल के सिंगर गौरव गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे इस दौरान संचालन आर जे अशद ने किया था