पत्नी को छोड़ अन्य महिला से की शादी ,पीड़िता ने कि शिकायत

आकाश रॉय की रिपोर्ट 11/09/2020
अलीगढ़ महानगर थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राम नगर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चो को छोड़ की अन्य युवती से शादी कर ली है इस मामले की पत्नी ने लिखित शिकायत। एस एस पी से की है
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10/09/2020 को देहली गेट क्षेत्र राम नगर कलोनी निवासी श्रीमती नीलम गौतम ने एस एस पी से लिखित शिकायत की है इस दौरान शिकायत में लिखा है कि 15 वर्ष पूर्व उसकी शादी रमेश गौतम से हुई थी परन्तु दंपत्ति पर दो बच्चे भी हैं महिला का आरोप है कि मेरे पति ने अन्य महिला से शादी कर ली है उसे दिल्ली लेकर रह रहा है परंतु आरोप यह भी है कि उसका पति पिछले दिनों घर आया तथा मारपीट कर उस के जेवरात भी लेकर चला गया है पीड़ित महिला को एस एस पी ने इस मामले में जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है