पत्रकार के घर पर जान लेवा हमला करने वाले, तीन अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा

अनिल कुमार की रिपोर्ट 09/07/2021
जनपद अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र मै पत्रकार के घर पर हमला करने वाले तीन दवंग अभियुक्तों को इलाका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्राप्त समाचार के मुताबिक गुरुबार को प्राइम न्यूज के पत्रकार आकाश कुमार के घर पर मोहल्ले के ही आधा दर्जन से अधिक दवंग बदमाशों ने जान लेबा हमला किया था, इस दौरान पत्रकार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, इस घटना की पीड़ित ने इलाका पुलिस मै आरोपियों के खिलाफ नामदर्ज मुकदमा दर्ज करा दिया है, परन्तु पुलिस ने आनन फानन मै मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी अजीत,राजेश, राजा, निवासी नगला महताब थाना देहली गेट को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मै तीनो अभियुक्तों आज शुक्रवार को जिला करागार भेज दिया हैइधर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमेन्द्र कुमार ने बताया की तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अन्य की तलाश की जा रही है