पत्रकार के घर पर हमला करने के आरोपी, महिला द्वारा लिखाना चाहते है संगीन धारायों मै फर्जी मुकदमा

अनिल कुमार की रिपोर्ट 02/08/2021
अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के नई आवादी नगला महताब मै आधा दर्जन से अधिका दवंग लोगो ने पत्रकार के घर पर जानलेवा हमला किया था, सुचना पर इलाका पुलिस ने पहुंच कर घायल पत्रकार सहित दो लोगो को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया, इधर पुलिस ने तीन आरोपियों को मोके से गिरफ्तार कर न्यायलय मै पेश किया, जहा से तीनो आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया,
परन्तु छूटने के बाद से आरोपी पत्रकार आकाश कुमार सहित भाई के खिलाफ फर्जी मुकदमा संगीन धारायों मै लिखाने का हर संभव प्रयास कर रहे हे, आज दिनांक 0108/2021को आरोपी सतीश अपनी पत्नी अंजू देवी के द्वारा, पत्रकार आकाश कुमार, भाई विकास कुमार के खिलाफ छेड़ छाड़ व मार पीट का फर्जी मुकदमा लिखाने हेतु थाने पर तहरीर दि गई, परन्तु दि गई तहरीर की थाना देहली गेट प्रभारी निरीक्षक श्री पर्मेंद्र कुमार जी ने निष्पक्ष जाँच कराई तो मामला फर्जी पाया गया, उन्होंने यह भी बताया की आरोपी पीड़ित पत्रकार के खिलाफ पूर्व मै एसएसपी साहब को भी ऐसा ही शिकायती पत्र दे चुके है जिसकी जाँच करा कर तत्काल निरस्त किया गया है,
ज्ञात रहे की पत्रकारआकाश कुमार व भाई विकास के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने हेतु रची साजिश,आरोपी सतीश कुमार की पत्नी अंजू देवी निवासी नगला महताब ने फर्जी केस बनाने के लिए थाने के सामने ही अपने हाथो की हरी चुडिया को तोड़ कर खुद टूटी हुई चूड़ी से अपने हाथ पर खून निकाल लिए थे, परन्तु उक्त महिला को इस बात का ज्ञान नहीं था की यह फर्जी हरकत थाने के,सी सी टी वी कैमरे मै कैद हो गई है, इस दौरान वहां खडे गणमान्य लोग भी इस हरकत को देख रहे, इधर एसपीओ संजय अग्रवाल का कहना है की युक्त महिला ने मेरे सामने टी वीं वाले पंडित की बंद दुकान पर खडे होकर खुद चूड़ी से खून निकाले है,