परिवहन विभाग ने ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध की ताबड़तोड़ कार्यवाही,15 के किए चालान

रिपोर्टर आकाश कुमार 21/11/2021
अलीगढ़ जनपद,परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जुर्माना आरोपित कर थाने में सीज किए कई वाहन
मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार को डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, आगरा परिक्षेत्र के निर्देशानुसार एआरटीओ प्रवर्तन, अलीगढ़ श्री अमिताभ चतुर्वेदी ने मथुरा जिले में टैक्स बकाया, ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जुर्माना आरोपित कर थाने में कई वाहन सीज किए। जिससे ओवरलोड वाहन माफियाओं में हड़कंप मचा। सभी वाहनों के विरूद्ध कानूनी जुर्माना आरोपित कर ओवरलोड एवं टैक्स बकाया बाहन थाना बाजना एवं नौहझील मे बंद कर चालान किए गए। इसके अतिरिक्त कार्रवाई में पांच सीजर एवं 15 चालान किए गए। यह कार्यवाही एआरटीओ अलीगढ़ श्री अमिताभ चतुर्वेदी द्वारा मथुरा में की गई,