ALIGARH
परिवहन विभाग ने हाथरस में की डग्गेमार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़/आरटीओ प्रवर्तन अलीगढ़ मंडल ने हाथरस में डग्गामार बसों के खिलाफ चलाया सघन अभियान एवं अवैध संचालन पर एफ.आई.आर. के दिए आदेश
डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर आगरा परिक्षेत्र के आदेशनुसार आज आरटीओ प्रवर्तन अलीगढ़ मंडल एआरटीओ प्रवर्तन अलीगढ़ को लेकर हाथरस में अवैध संचालित रोडवेज कलर में सड़क पर दौड़ रही बसों को पकड़ कर थाने में किया सीज व 1 दर्जन से अधिक हाथरस जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चालान किए गए। बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूली बसों पर की कठोर कार्रवाई एवं एफ. आई.आर.के आदेश दिए। इस दौरान स्कूल संचालकों में दिनभर की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा