परिवहन विभाग संग ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान,वाहनों के काटे चालान

अलीगढ़ जनपद में डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस तथा परिवहन निगम द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।
आज शुक्रवार को श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,प्रवर्तन अलीगढ, श्री कमलेश सिंह, यातायात निरीक्षक एवं श्री वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0 निगम, अलीगढ़ के द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन अभियान चलाया गया
इस अभियान के अन्तर्गत अवैध,अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के चालान किये गये तथा कई वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध भी किया गया
यह अभियान जनपद के विभिन्न क्षेत्र गभाना, चण्डौस, गौमत-नौहझील रोड, खैर, लोधा, खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल एवं सूतमिल चौराहा पर चलाया गया, जिसमें थाना चण्डौस में ओवरलोड ट्रकों को निरूद्ध किया गया। इसके अतिरिक्त थाना खैर, लोधा एवं पुलिस लाइन, अलीगढ़ में डग्गामार बस, अवैध रूप से संचालित ऑटो रिक्शा, खनिज पदार्थ ढ़ोने वाले ट्रक, बिना टैक्स के संचालि वाहन, बिना वैध प्रपत्रोें के चल रहे यात्री वाहनों को थानों में निरूद्ध किया गया तथा कई वाहनों के चालान किये गये। श्री फरीदउद्दीन, संभागीय परिवहन अधिकारी,प्रवर्तन,अलीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि इस तरह के संयुक्त अभियान भविष्य में भी समय-समय पर चलाये जाते रहेंगे, जिससे अवैध संचालित वाहनों पर लगाम, लगाई जा सके