ALIGARH
पलवल व खैर एवं दोनों राज्यों की संबंधित पुलिस की प्रस्तावित बैठक

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़, यूपी-हरियाणा सीमा भूमि विवाद के संबंध में कल दिनांक 18-मई 2022 को तहसील प्रशासन पलवल व खैर एवं दोनों राज्यों की संबंधित पुलिस की तहसील पलवल में प्रस्तावित बैठक से पूर्व एसडीएम खैर,सीओ एवं तहसीलदार खैर
तथा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ आज मंगलवार को विवादित भूमि का निरीक्षण किया