पल्स पोलियो जागरूकता रैली अभियान को डीएम ने फीता काट कर दिखाई हरी झंडी

पल्स पोलियो जागरूकता रैली अभियान को डीएम ने फीता काट कर दिखाई हरी झंडी
अलीगढ़ जनपद में 18 सितंबर से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया,
इस दौरान रैली में उपस्थित आशा, एएनएम, चिकित्सा अधिकारी, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को 18 सितंबर को बूथ पर ले जाकर दवा पिलाने एवं 19 सितंबर से घर-घर जाने वाली टीमों को सहयोग करने की अपील की गई,
रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एनके माथुर,श्री शरद गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, अकबर खान, यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित थे,