पहले वैक्सीन लगवाओ, तभी मिलेगा राशन, की झूठी अफवाह,राशन डीलर ने किया खंडन

संवाददाता मो, शकील की रिपोर्ट 4/5/2021
अलीगढ़, महानगर में फैलाई गई झूठी अफवाह की राशन धारक पहले कोविड वैक्सीन लगवाएगा तभी राशन डीलर देगा राशन अन्य था नही मिलेगा, इस झूठी अफवाह को राशन डीलर ने किया सिरे से खारिज मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हमारे संवाददाता ने इस फर्जी खबर का प्रदाफास करते हुए एक राशन डीलर सराय मियां जंगल गड़ी निवासी मो, शाहिद से वार्ता करते हुए बताया की महानगर में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि राशन धारक पहले कोविड की वैक्सीन लगवाएगा तभी राशन डीलर उसे राशन देगा, इस पर राशन डीलर मो, शाहिद का कहना है की यह फर्जी खबर है,तथा हमारे पास सरकार का कोई भी ऐसा आदेश नही है, इस फर्जी खबर का मैं खंडन करता हूं ,साथ यह भी कहा कि महानगरवासी किसी अफवाह या किसी के बहकावे न आए यह किसी मूर्ख व्यक्ति ने झूठी अफवाह फैलाई है, आई इधर डी एस ओ अधिकारी ने बताया कि यह झूठी अफवाह है जनता किसी ऐसी खबर के भ्रम न पड़े ,