पिंका ठाकुर पर फायरिंग प्रकरण पर गरमाई सियासत, लामबंद हुआ क्षत्रिय समाज,पुलिस पर लगाया आरोप

अलीगढ़ महानगर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य पिंका ठाकुर पर हुई फायरिंग के प्रकरण में अब क्षत्रिय समाज लामबंद हो गया है, इतना ही नहीं क्षत्रिय समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकरण में लोधी समाज के लोगों ने राजनीति की तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा
जानकारी के अनुसार आज आपको बता दें कि पिछले दिनों फायरिंग की घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह पिंका ठाकुर बुरी तरह घायल हो गए थे जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।इतना ही नहीं इस प्रकरण में पुलिस ने नामजदों की गिरफ्तारी की तो लोधी समाज नासिर्फ आरोपियों के बचाव में खड़ा हो गया बल्कि लोधी समाज के लोगों ने एक पंचायत करके जिला प्रशासन पर इकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाया है, परंतु इन लोगों ने प्रशासन का पुतला दहन भी किया ,
वहीं इसके प्रतिउत्तर में अब क्षत्रिय समाज के लोगों ने अपनी हुंकार भरी है।इधर इस प्रकरण में महानगर के जीटी रोड टाइगर अपार्टमेंट पर क्षत्रिय समाज के लोगों की एक बैठक संयुक्त रूप से आयोजित की गई जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों के अलावा क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र पाल सिंह ने अपनी सहभागिता निभाई।इस बैठक की अध्यक्षता ठाकुर स्वामी ओंकार सिंह ने करते हुए कहा कि ये बड़ी वेदना का विषय है जो आज इस घटनाक्रम के पीड़ित जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जिंदगी औऱ मौत के बीच में झूल रहे हैं तो वहीं लोधी समाज के कुछ मठाधीश इस प्रकरण पर सियासत कर रहे हैं।स्वामी जी ने स्पष्ट किया है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कर रहा है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग इस कार्यवाही को बाधित करने की चेष्टा कर रहे हैं जिसे क्षत्रिय समाज किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।वहीं डॉ.शैलेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल विधानसभा का चुनाव भी करीब है जबकि ऐसे नाजुक समय में कुछ लोग इस प्रकरण पर राजनीतिक माइलेज लूटने की फिराक में हैं।उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में दो निर्दोष लोगों को फ़ंसाकर एक नए विवाद को जन्म दिया गया है।शैलेंद्र पाल सिंह के अनुसार क्षत्रिय समाज ने सदैव इस देश के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए अपने बलिदान दिए हैं जबकि इस बार अगर किसी ने क्षत्रिय समाज के मान सम्मान को चोट पहुंचाई और आगे किसी निर्दोष को फसाया गया तो पिंका ठाकुर के साथ लामबंद हुआ क्षत्रिय समाज ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है साथ ही इस प्रकरण में वह बुधवार को 11:30 बजे एक ज्ञापन भी सौंपेंगे औरपुलिस प्रशासन से राजनैतिक दबाब में न आकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।टाइगर अपार्टमेंट पर आयोजित की गई इस बैठक में यहां पिंका ठाकुर के भाई रिंका ठाकुर के अलावा विवेक सिंह, नेम सिंह सोलंकी,जैकी ठाकुर,विवेक प्रताप सिंह,अंकित चौहान,सौरभ तौमर,धीरेंद्र सिंह,प्रवीन कुमार,नितिन कुमार,पवन सिंह,भानु प्रताप सिंह,रवि सिरोही, बिन्ना ठाकुर,सुनील ठाकुर,पिंटू सिंह और शीलेन्द्र सिंह समेत अनेक लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे,