पिता से झूट बोल प्रेमी के संग हुई रफू चक्कर

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 08/08/2020
वो कहावत सुनी है कि जब इश्क का भूत जब सर चड़ कर बोलता है तो अच्छा बुरा नजर नहीं आता है यही कारण है कि किशोरी अपनी सहेली के बर्थडे पार्टी का बहाना बना कर हुई फरार इस घटना की इलाका पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है मिली जानकारी के अनुसार घंटों वापस न आने के बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की। इसके बावजूद कुछ पता नहीं चला परंतु किशोरी के पिता की ओर से थाने में तहरीर के आधार पर दिनांक 07/08/2020 को अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।माधोटांडा थाना के रमनगरा की चौकी क्षेत्र के एक ग्राम की रहने वाली किशोरी तीन दिन पहले पड़ोस में ही रहने वाली अपनी सहेली के बर्थडे पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। घंटो बीत जाने के बावजूद युवती के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई। आस-पास सहित रिश्तेदारी में युवती का कुछ सुराग न लगने पर परिजन परेशान हो गए। युवती के पिता ने माधोटांडा थाना पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है परंतु पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है