पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभार्थी किसानों का भूलेख पोर्टल पर किया जाएगा

पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभार्थी किसानों का भूलेख पोर्टल पर किया जाएगा दर्ज
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज शुक्रवार जुलाई 2022 को पीएम किसान निधि योजनान्तर्गत जनपद के लाभार्थी किसानों का भूलेख का अंकन तहसील के माध्यम से 30 जुलाई 2022 तक पूर्ण किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
जानकारी के मुताबिक आज जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया,
इधर डीएम ने कहा कि लेखपाल सत्यापन एवं अंकन सही और त्रुटि विहीन करें ताकि सम्मान राशि पात्र लाभार्थी को प्राप्त हो,
उपनिदेशक कृषि ने बताया कि 11 जुलाई को सम्बन्धित तहसील के लेखपालों को कृषि विभाग द्वारा कृषकों की हार्ड कापी उपलब्ध करा दी गयी है। उपलब्ध करायी गयी हार्ड कापी में रिक्त स्थानों में कृषकों के खतौनी संख्या एवं म्यूटेशन के प्रकार व तिथि का अंकन करने के साथ-साथ कृषकों के मृतक होने, भूमिहीन अथवा अन्य प्रकार से अपात्र होने की दशा को भी अंकित कराया जायेगा। लेखपाल एवं तकनीक सहायक सत्यापन कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर मिलान किया गया और सही पाया गया लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे,