पीड़ित महिला ने बिजली अधिकारी व कर्मचारियों पर लगाया छेड़छाड़ कर कनैक्शन काटने का आरोप

पीड़ित महिला ने बिजली अधिकारी व कर्मचारियों पर लगाया छेड़छाड़ कर कनैक्शन काटने का आरोप
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत जंगल गढ़ी मै एक पीड़ित महिला का बकाया न होने पर विधुत विभाग टीम ने काटा कनैक्शन,पीड़िता ने की एसएसपी से शिकायत
आज सोमवार को पीड़ित महिला रानी पत्नी अवरार बाहर वाली मस्जिद जंगल गढ़ी निवासी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए विधुत उपकेंद्र गूलर रोड के एस डी ओ दुर्गेश गौतम,अवर अभियंता महेश चंद शर्मा,सूर्यपाल समेत अन्य कर्मचारियों पर छेड़ छाड़ कर कनैक्शन काटने का आरोप लगाया है,
दरसल मामला दिनांक 31/12/22 का बताया जा रहा है, पीड़ित महिला ने यह भी बताया है कि मेरा बिजली कनैक्शन 6009614361 घरेलू 2 k, w का है, जिसका बिल 24/12/22 का जमा हैं,फिर भी दिनांक 31/12/22 को छेड़ छाड़ कर जबरन कनैक्शन काट दिया,
इस दौरान पीड़ित महिला ने इस घटना की शिकायत यूपी पुलिस 112 डायल पर की,उक्त पीड़िता ने उसी दिन घटना की लिखित शिकायत थाना देहली गेट चौकी प्रभारी विनीत चौधरी को दी है,
इधर जूनियर अवर अभियंता महेश चंद शर्मा विधुत उपकेंद्र गूलर रोड इंचार्ज ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला का बिजली कनैक्शन कटा नहीं है,तथा स्टाप ने बताया की उस पोल पर अन्य उपभोक्ता के कनैक्शन कटने के दौरान बायर लूज हो गया था,उसे तत्काल ठीक करा कर सप्लाई चालू करा दी है,