पुराने शहर की तंग गलियों में नगर आयुक्त ने जानी सफाई की हक़ीक़त

पुराने शहर की तंग गलियों में नगर आयुक्त ने जानी सफाई की हक़ीक़त-चैक की सफाई कर्मियों की हाज़िरी- पब्लिक से किया संवाद
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज सोमवार को सुबह तड़के 6 बजे के उपरांत नगर आयुक्त ने पुराने शहर नुनेररगेट बाबरी मंडी तुर्कमान गेट सराय मिया, खटीकन चौराहा, ऊपरकोट घास की मंडी, खैर रोड इस्लाम नगर, इंद्रा नगर, जलालपुर रोरावर, हजीरा तुर्कमान गेट भुज पुरा क्षेत्र में तंग गलियों व मोहल्लों में सफाई की जमीनी हकीकत जानने के लिए पैदल दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों से सफाई होने के बारे में फीडबैक लिया,
इस दौरान उन्होंने सराय मियां तुर्कमान गेट से घास की मंडी जाने वाले रास्ते पर निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को नाले नालियां ओवरफ्लो मिली कूड़ा जगह जगह मिला और मौके पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर भी अनुपस्थित मिला जिस पर नगर आयुक्त नाराजगी जताते हुए इस सर्किल की जोनल अधिकारी पूजा श्रीवास्तव को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 2 दिन का समय दिया और पुनः क्षेत्र में आने पर व्यवस्था में सुधार न होने की दशा में संबंधित एसएफआई व सुपरवाइजर पर कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात को दिए,
इधर तुर्कमान गेट चौराहे से घास की मंडी निरीक्षण के दौरान स्थानीय पब्लिक से नगर आयुक्त साफ-सफाई कूड़ा उठाने और नाले नालियों की सफाई के बारे में फीडबैक ले रहे थे तभी संबंधित स्वच्छता निरीक्षक अनिल सिंह अलग जाकर फोन पर बात करने लगे जिस पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई, हुआ यह था कि पब्लिक के सामने ही कहा तुम्हारे लिए पब्लिक से बात करना जरूरी है अथवा फोन पर बात करना कार्यशैली में सुधार लाइए पब्लिक से बात कीजिए पब्लिक के मुताबिक सफाई कराएं अन्यथा कार्रवाई होगी,
तथा निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को जमीनी रूप में शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई मुख्य मार्गों पर कूड़ा और नाले नालियों की सफाई बेहद खराब मिली जिस पर नगर आयुक्त ने गहरी चिंता जताते हुए अपने सभी जोनल अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर और पब्लिक को अपने साथ लेकर सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए,
नगरायुक्त ने रेलवे रोड से अब्दुल करीम चौराहे होते हुए ऊपरकोट हाथी पुल से देहलीगेट होते हुए खैर रोड नादा पुल तक स्थानीय व्यापारियों दुकानदारों के साथ संवाद करके मुख्य मार्ग पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सड़क के दोनों साइडों को अतिक्रमण मुक्त कराने, नाले नालियों की तली झाड़ सफाई कराने, अवैध बैनर होर्डिंग हटाने के लिए रोड मैप तैयार करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
निरीक्षण के दौरान खैर रोड इस्लाम नगर के पास नगर आयुक्त ने 2 सुपरवाइजर बीट की हाजिरी चेक की। निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाई व लगातार अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को चिन्हित करने के निर्देश सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह को दिए।
जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा पब्लिक से संवाद और सहयोग किसी भी व्यवस्था को बनाने के लिए बेहद अहम पहलू होते हैं शहर की सफाई व्यवस्था में दंडात्मक कार्रवाई से पूर्व नगर निगम का प्रयास शहर के प्रत्येक व्यक्ति दुकानदार व्यापारी बंधु से संवाद और सहयोग के आधार पर सफाई व्यवस्था को सुधारने का है जो लोग शहर की सफाई व्यवस्था में बाधा अथवा शहर को गंदा करने का प्रयास करते हैं उनके लिए नगर निगम इंफोर्समेंट की कार्रवाई युद्ध स्तर पर करने जा रहा है,
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह सुश्री पूजा श्रीवास्तव प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात जेडएसओ दलबीर सिंह एसएफआई रमेश चंद सैनी रामजीलाल अनिल सिंह मीडिया सहायक अहसान रब कौशल शर्मा आदि साथ थे,