पुलिस कस्टडी में युवक की मौत गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर की तोड़फोड़

आकाश रॉय की रिपोर्ट

अलीगढ़ महानगर के थाना गांधीपार्क क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नौरंगाबाद छावनी में रविवार रात्रि में अवैध काराेबार होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख युवक की हार्टअटैक पड़ गया । युवक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई । गुस्साए लोगों ने नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही जीटी रोड पर जामकर हंगामा करते हुए पथराव किया कुछ वाहनों के शीशे भी टूट गए हैं युवक की मौत से गुस्साए लाेगों को पुलिस अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर समझाने का प्रयास किया। कई घण्टे बाद मामला शांत हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौरंगाबाद छावनी निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार के घर में अवैध कारोबार होने की खबर पर पुलिस छापेमारी को पहुंची थी । आरोप है कि पुलिस रवि को पकड़कर थाने ले जा रही थी,की इसी बीच आरोपी रवि की तबीयत बिगड़ गई यह देख पुलिसकर्मी रवि को रास्ते मे छोड़कर भागने लगे परन्तु गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया तथा मारपीट कर दीइस दौरान परिजन रवि को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
यह सुन गुस्साए लोग जीटी रोड पर आ धमके तथा जाम लगा दिया इधर लोगो ने नौरंगाबाद पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। वहां से गुजर रही रोडवेज बस सहित अन्य वाहनों पर पथराव कर दिया उक्त गुस्साए लोगों का आरोप था कि पुलिस हिरासत में पिटाई के चलते ही रवि की मौत हुई है । लोगों ने पुलिस कर्मियों पर नगदी से भरे बैग को भी ले जाने का आरोप लगाया है ।
इधर, हंगामें की सूचना पर इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर, सीओ द्वितीय राघवेंद्र सिंह, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पीएसी भी मौके पर आ गई इस दौरान अधिकारियों ने जांच व कार्रवाई का भरोसा देकर गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास किया । लेकिन देर रात्रि तक गुस्साए लोग जीटी रोड डटे रहे। इधर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया है कि युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा