ALIGARH
पुलिस काटे वाहन का चालान तो करें ई भुगतान

गौरव की रिपोर्ट 27/09/2020
अलीगढ़ महानगर में पुलिस द्वारा काटे जा रहे वाहनों के ऑनलाइन चालान का करें डिजिटल भुगतान एसपी ट्रैफिक सतीश चंद ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने वाहनों का चालान कटने पर कोरोना काल में ट्रैफिक कार्यालय आकर चालन भरने से बचें सरकार ने अब वाहन स्वामियों द्वारा ई चालान पर हुए जुर्माने का भुगतान ऑनलाइन ऑन रोड कर ने का विकलप दिया है इसके साथ ही डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई आरटीजीएस सेवा के माध्यम से भी चालान का भुगतान किया जा सकता है इस प्रकार सभी परेशानियों बचे समय का भी लाभ उठाएं