पुलिस को मिली बड़ी सफलता टायर विक्रेता के हत्यारे को चोरी की स्कूटी सहित किया गिरफ्तार

आकाश रॉय की रिपोर्ट 30/11/2020
अलीगढ़ जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता ज्ञात रहे कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला शमशाद मार्किट पुरानी चुंगी के बीच शाह अपार्टमेंट पर अंसार अहमद की टायर की दुकान थी उसी के ठीक सामने आसिफ के भाई शादाब का ठेला लगता था प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी ने इस घटना में जानकारी देते हुए बताया है कि अंसार अहमद के कत्ल में दोषी अभियुक्त आसिफ अक्सर अपने भाई के ठेले पर आता था तो उसकी अंसार के साथ लड़ाई व गाली गलौज हुआ करती थी जो काफी बढ़ती गयी जिसकी खुंदस में ही आसिफ ने अंसार अहमद को गोली मारी दी।अपने गुनाह को खुद आसिफ ने भी कबूल किया है तथा मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में आसिफ ने खुद बयान दिया हैं कि वह दारू पिये था और उसने अंसार को दो गोली मार दी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने दिनाँक 29 नवम्बर को 11 बजे भमोला पुल से आसिफ को गिरफ्तार किया एसपी सिटी ने बताया कि कत्ल कर भागने के लिए आसिफ ने पुरानी चुंगी से एक छात्र की स्कूटी छीन ली थी जिस पर वह भागने का प्रयास किया लूटी गई स्कूटी व देशी तमंचा भी बरामद किया गया है स्कूटी की शिकायत छात्र द्वारा लिखित में दी गयी थी जिसमें अभियुक्त आसिफ पर लूट का भी मुकदमा दर्ज हुआ है इस दौरान पुलिस आरोपी को विभिन्न धाराओं में जिला कारागार भेजा जा रहा है