पुलिस टीम ने किया सराहनीय कार्य बरामद किए सात लाख के 51 मोबाइल,दिए शिकायतकर्ता ओ को

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 4/4/2021
देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब 51 लोगों के मोबाइल पुलिस ने बरामद कर उन्हें वापस किया। इस दौरान आनलाइन फ्राड के शिकार चार लोगों को तीन लाख चार हजार दो सौ रुपये वापस कराये गए। प्राप्त समाचार के मुताबिकपुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने सभी मोबाइल के स्वामियों को उनका मोबाइल वापस किया गया है, बरामद मोबाइल की कीमत लग भग सात लाख रुपये बताई जा रही है, इधर पुलिस अधीक्षक ने साइबर सेल देवरिया टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।परंतु पीड़ित पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर मोबाइल गायब होने की सूचना दी थी। इधर साइबर सेल टीम ने शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर मोबाइल की खोजबीन शुरू कर दी, लगातार प्रयास के बाद पुलिस टीम को आखिर सफलता मिली।जिसके परिणाम स्वरूप 51 शिकायतकर्ताओं के गायब 51 मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके अलावा साइबर अपराध से पीड़ित दो व्यक्तियों ने भी फरियाद पुलिस अधीक्षक से की थी। साइबर सेल ने चार व्यक्तियों के तीन लाख चार हजार दो सौ रुपये खाते से अवैध तरीके से निकाली गई, धनराशि को उन्हीं के खाते में वापस कराने में सफलता हासिल की। जिसमें संदीप राजभर पुत्र पंचदेव राजभर, निवासी रामकोला, थाना बनकटा का 25 हजार रुपये, सरिता सिंह पत्नी डा. परमानंद सिंह, निवासी बैरौना, थाना खुखुंदू, जनपद देवरिया का 47,000 रुपये, रामशंकर शुक्ल, निवासी सरांव खुर्द, थाना एकौना का 2,20,000 रुपये, शम्भूनाथ श्रीवास्तव पुत्र रामानन्द श्रीवास्तव, निवासी राघव नगर, थाना कोतवाली के खाते में 12,200 रुपये वापस कराया गया। टीम में अनिल कुमार पांडेय, मुकेश कुमार मिश्र, प्रद्युम्न कुमार जायसवाल, दीपक सोनी, राजेश तिवारी, पूर्णिमा चौधरी आदि उपस्थित रहीं।