पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 04/09/2020
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री अभिषेक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह थाना देहली गेट के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/09/2020 को अलहदादपुर नीवरीं में खाली प्लाट की चारदीवारी के पास से 03 अभियुक्तगण 1. अजीज पुत्र नत्थू खाँ नि0 मादर खेड़ा थाना लोधा, अलीगढ़, 2. अब्दुला पुत्र मौहम्मद नि0 ऊपर कोट पानी की टंकी के पास मौ0 टीला थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़, 3. किशन पुत्र भवानी शंकर नि0 लोहसरा थाना लोधा, अलीगढ़ को चोरी के 03 दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध थाना पर विधिक कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0 382/2020 धारा 41/102/411/414/420 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
अजीज पुत्र नत्थू खाँ नि0 मादर खेड़ा थाना लोधा, अलीगढ़
अब्दुला पुत्र मौहम्मद नि0 ऊपर कोट पानी की टंकी के पास मौ0 टीला थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़
किशन पुत्र भवानी शंकर नि0 लोहसरा थाना लोधा, अलीगढ़
बरामदगी का विवरणः-
1-अभियुक्त अजीज से 01 चोरी की मो0सा0 स्प्लैंडर प्रो.जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर UP 81 AW 365 प्रयोग की, जिसका चैसिस नं0 MBLHA10ASDHC62521 व इंजन नं0 HA10ELDHC48487 है और चैसिस नम्बर E CHALLAN APP पर सर्च करने पर वाहन का सही नम्बर प्लेट UP 16 AN 4124 पाया गया ।
2-अभियुक्त अब्दुला से 01 चोरी की मो0सा0 पेशन प्रो. जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर UP 81 BK 198 प्रयोग की, जिसका चैसिस नं0 MBLHA10EWBHC39915 व इंजन नं0 HA10EDBHC36083 है और चैसिस नम्बर E CHALLAN APP पर सर्च करने पर वाहन का सही नम्बर प्लेट UP 85 AC 3002 पाया गया ।
3-अभियुक्त किशन से 01 चोरी की मो0सा0 स्प्लैंडर प्रो. जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर UP 16 AC 6531 प्रयोग की, जिसका चैसिस नं0 B E MBLHA10BFFHJ77832 व इंजन नं0 HA10ERFHJ92297 है और चैसिस नम्बर E CHALLAN APP पर सर्च करने पर वाहन का सही नम्बर प्लेट डी एल 5 S BZ3142 , पाया गया

वाहन चोर वाहन सहित देहली गेट पुलिस की गिरफ्त में
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम इस प्रकार
श्री आशीष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट, अलीगढ़
उ0नि0 श्री नवीन कुमार चौकी प्रभारी शाहजमाल थाना देहली गेट,अलीगढ़
उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना देहली गेट, अलीगढ़
का0 1809 सुनील कुमार थाना देहली गेट, अलीगढ़
का0 56 रजनीश थाना देहली गेट, अलीगढ़
का0 1985 फिरोज थाना देहली गेट, अलीगढ़
का0 2237 जय प्रकाश थाना देहली गेट, अलीगढ़