पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पीतल फैक्ट्री पर छापा मारकर 15 लोगो को जुआ खेलते हुए पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 16/03/2021
अलीगढ़ जनपद के थाना मडराक पुलिस ने गांव हाजीपुर चौहट्टा में बडे जुए पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 57 हजार रूपये, 12 बाइक और 14 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, यहां जुआ खेलने के लिए शहर के साथ-साथ हाथरस के लोग भी आते थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इधर सीओ इगलास मोहसिन खान ने बताया कि एसओ मडराक राजीव कुमार ने मय टीम के साथ गांव हाजीपुर चौहट्टा स्थित पीतल फैक्ट्री के पीछे खाली प्लाट में छापा मारकर 15 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने अपने नाम दीपेश निवासी कौमरी सासनी (हाथरस), प्रदीप निवासी अलीनगर गाँधीपार्क, हरमीत निवासी पड़ियावली थाना मडराक, नरेश, नरेश पुत्र मदनलाल, मुकेश कुमार निवासी नगला मान सिंह थाना गाँधीपार्क, भूरा, अजीत, नीरज निवासी सराय हरनारायण सासनीगेट, जयवीर निवासी ईशनपुर क्वार्सी, जीतू निवासी पला होली चैक सासनी गेट, धन्ना, दिनेश कुमार, संजय निवासी सराय हरनारायण सासनीगेट, ललित कुमार निवासी पक्की सराय सासनी गेट बताए। पुलिस ने मौके से दो डायरी, पैन, ताश पत्ता गड्डी के साथ-साथ करीब 57 हजार रूपये, 14 मोबाइल फोन, 12 बाइक बरामद की, बरामद बाइकों पुलिस ने सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया। पुलिस टीम में एसआइ नरेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, पंकज मलिक मुख्य आरक्षी राजमणि, विपिन कुमार, सिपाही जयपाल सिंह, प्रमोद कुमार, रीतेश कुमार, राकेश कुमार, नीरज, प्रवीन, हरेंद्र और कुलदीप उपस्थित रहे।