पुलिस ने अबैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को पकड़ा, एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

हमीरपुर जनपद, पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सुमेरपुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुमेरपुर-सिसोलर रोड से ग्राम अतरैया जाने बाली पक्की सड़क ग्राम अतरैया से पहले पुलिया के दाहिने तरफ जंगल में पुलिस टीम ने दबिश देकर पेड़ के नीचे अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाते हुए
अभियुक्त जगभान यादव पुत्र स्व0 रघुवर दयाल यादव उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम मिहुना थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पास रखे बोरी पर फैले हुये बने अधवने कुल दस अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस व चार अदद खोखा कारतूस व तमन्चा बनाने के उपकरण बरामद हुआ है,
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना सुमेरपुर में मु0अ0सं0-12/22 धारा 5/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया है
इधर उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सुमेरपुर प्रभारी निरीक्षक श्री रामेन्द्र तिवारी, उ0नि0 नन्दकिशोर यादव, उ0नि0 रामबाबू यादव, हे0का0 आरिफ खाँ, का0 अमन सिंह, का0 विकास मिश्र, का0 ज्ञानेन्द्र यादव, का0 सुकेन्द्र सिंह, का0 कृष्ण कुमार, का0 नवीन यादव भी उपस्थित रहे