पुलिस ने अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को शांति भंग मै गिरफ्तार किया

आकाश रॉय की रिपोर्ट 6 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद,के कस्बा खैर थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को शांति भंग मे गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्राप्त समाचार के मुताबिक खैर थाना कोतवाली इंस्पेक्टर श्री प्रवेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खैर क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से झगड़े की सूचनाए मिली थी, परंतु शिकायत के आधार पर तत्काल पुलिस टीमों को मौके पर भेजा गया था इस दौरान पुलिस ने कई स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इधर पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम धर्मेंद्र पुत्र विजय सिंह निवासी संग्रामपुर थाना खैर,इसी क्रम में सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी भोपा नगला थाना खैर, नीरज पुत्र भगवानदास मोहल्ला सिकरवार कस्बा खैर ,बताए। परंतु पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए,उन्हे न्यायलय मे पेश किया गया है जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है