पुलिस ने एंटी क्राइम हेल्प लाइन की सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को नशीले पाउडर के साथ किया गिरफ्तार

आकाश कुमार की रिपोर्ट 20 अप्रैल 2021
अलीगढ़ जनपद के थाना देहली गेट पुलिस कोएंटी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454402817 पर प्राप्त शिकायत में मादक पदार्थ तस्करी करने वाला तस्कर अवैध नशीला पाउडर के साथ निवरी के पास गॉडा मोड़ से किया गिरफ्तार
एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाता है ।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एंटी क्राइम हेल्पलाइन शुरू किया गया था जिसके अन्तर्गत जनपद के गली/मोहल्लों/सड़को में होने वाले अपराध जैसे जुआ,सट्टा,अवैध शराब,पशु तस्करी,मादक पदार्थ तस्करी व संगठित अपराध की रोकथाम हेतु आम जनता के लिए एंटी क्राइम हेल्पलाइन नं0 9454402817 जारी किया गया है परंतु यह नम्बर जनता द्वारा सूचना देने हेतु 24 घण्टे (24×7) सक्रिय रहता है । उक्त नम्बर पर सूचना देने वाले कॉलर का नाम गोपनीय रखा जाता है । एंटी क्राइम हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक थाना देहलीगेट श्री आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.04.2021 को नीवरी मोड़ के पास गोण्डा रोड़ से अभियुक्त खालिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मजहर की कोठी के पास गली नंबर 3 मामूद नगर देहलीगेट, अलीगढ़ को पकड़ा है परन्तु जमा तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 520 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम नाजायज़ बरामद किया है, गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के के विरूद्ध थाना पर मु0अ0सं0 312/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जिला कारागार भेज दिया हैआरोपी का अपराधिक इतिहासः-मु0अ0सं0 217/14 धारा 302/499 भादवि थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 106/19 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 223/19 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 61/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 272/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 452/20
धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 672/20 धारा 10 उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना देहलीगेट,अलीगढ़मु0अ0सं0 312/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना देहलीगेट,अलीगढ़अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1- प्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह थाना देहलीगेट, अलीगढ़2- उ0नि0 श्री नवीन कुमार थाना देहलीगेट, अलीगढ़3- मु0आ0 49 रजनीश कुमार थाना देहलीगेट, अलीगढ़4- का0 1554 नकुल सांगवान थाना देहलीगेट, अलीगढ़ मोजूद रहे,