पुलिस ने एक व्यक्ति को 462 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 08/10/2020
34 लाख रूपये कीमत की तस्करी कर लाई जा रही 462 पेटी अंग्रेजी शराब व आयशर केण्टर गाडी सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में शराब तस्करो के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्र्तगत आबकारी विभाग की टीम व थाना चांदीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त आपरेशन के दौरान आज दिनंाक 07.10.2020 को चैकिंग के दौरान समय करीब 12ः30 बजे पेरिफेरल हाईवे शर्फाबाद के सामने पुलिया से शराब तस्कर 1-रवि कामत पुत्र हरदेव कामत निवासी ग्राम कछुआ चकौती थाना जाले दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से आयशर केण्टर गाडी नम्बर एचआर-38वी-1648 में हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाई जा रही 462 पेटी अंग्रेजी शराब नाजायज बरामद की गई है। उक्त बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 34 लाख रूपये है। अभियुक्त के विरूद्व थाना चांदीनगर पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के 02 साथी मौके से फरार हो गये। मौके से फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतू टीम गठित कर प्रयास जारी है।
अभियुक्त का नाम व पता-
1-रवि कामत पुत्र हरदेव कामत निवासी ग्राम कछुआ चकौती थाना जाले जनपद दरभंगा बिहार।
बरामदगी का विवरण-
1-अवैध 462 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत करीब 34 लाख रूपये)
2-तस्करी में प्रयुक्त एक आयशर केण्टर गाडी नम्बर एचआर-38वी-1648