पुलिस ने काटे चालन बिना माक्स लगाए राहगीरों के दि हिदायत

थाना प्रभारी श्री धीरेन्द्र मोहन शर्मा अपने अधीनस्थ एस आई हरिंदर सिंह को दिशानिर्देश देते हुए
डी के सागर की रिपोर्ट 31/07/2020
अलीगढ महानगर में यू पी सरकार की गाइड लाइन के अनुसार थाना देहली गेट पुलिस ने बिना माक्स पहने दर्जन भर राहगीरों के काटे चालान
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट प्रभारी निरीक्षक श्री धीरेन्द्र मोहन शर्मा ने अपने अधीनस्थ स्टाफ की मोजुदगी में थाने के बाहर बिना माक्स पहने दर्जन भर राहगीरों के चालान काटे है परंतु बिना किसी कार्य के घूम रहे नव युवकों को लाठियां चटकाकर भगाया है इसी क्रम में माक्स जेब में रख कर चलने वाले लोगो को हिदायत देते हुए माक्स मुंह पर लगवाकर चलता किया है इधर अन्य राहगीर माक्स चैकिंग होता देख पीछे बैरंग भागे परंतु भाग रहे लोगो को पुलिस ने दौड़कर पकड़ा किया चालान