पुलिस ने की बडी कार्यवाही, ऑटो लिफ्टर गैंग का किया खुलासा 4 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

जनपद कासगंज में वाहन चोरी की बढ रही घटनाओं को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गंभीरता से लेकर इन घटनाओं को रोकने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व व सभी क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में एसओजी, सर्विलांस व स्थानीय थाना पुलिस की टीमें बनाई गई थी
गठित टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व वाहन चोरों की गिरफ्तारी करने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे थे
इन्हीं प्रयासों के क्रम में दिनांक 07.01.2022 को थाना कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान किसरौली रोड से चार शातिर वाहन चोरों मै सुमित पुत्र उर्वेश चौहान नि0 ग्राम नमैनी थाना कोतवाली जनपद कासगंज, हरपाल सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह नि0 नगला आना थाना सहावर जनपद कासगंज, मोहित पुत्र ऋषिपाल नि0 म्यासुर थाना सहावर जनपद कासगंज, बॉबी कुरैशी पुत्र समशुल हसन नि0 म्यासुर थाना सहावर जनपद कासगंज आदि को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मौके से 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 1 तमन्चा 315 बोर व निशानदेही पर सुमित के खेत पर बनी झोपडी में छिपाई गई 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने मे कामयाबी प्राप्त हुई है
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि हम लोग मिलकर जनपद कासगंज व आसपास के जनपदों से मोटर साइकिलें चोरी कर अलग-अलग जगहों पर बेच दिया करते थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली कासगंज पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है
परंतु आज सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है
अभियुक्तों को पड़ने वाली पुलिस टीम में
निरीक्षक श्री रमेश कुमार भारद्वाज प्रभारी निरीक्षक कासगंज,
उ0नि0 श्री आबिद कुरैशी,
उ0नि0 श्री भूदेव प्रसाद,
है0का0 91 मुनीश बाबू ,का0 448 गोपाल सिंह,
का0 416 अशोक कुमार,
का0 586 भूदेव सिंह, का0 1093 उमेश सिंह भी मौजूद रहे