पुलिस ने गस्त के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करअवैध नशीला पदार्थ साहित किए गिरफ्तार

आकास कुमार की रिपोर्ट 13 मई 2021
अलीगढ़ महानगर के थाना देहलीगेट पुलिस ने गस्त के दौरान दो मादक पदार्थ तस्कर नाजायज नशीला पदार्थ (डायजापाम) साहित बाई पास जाटव बगीची से किए गिरफ्तार प्राप्त समाचार के अनुसार आज गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना देहलीगेट प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दिनांक 13.05.2021 को जाटव बगीची के सामने कैलाश गली से अभियुक्त जीशान पुत्र आजम निवासी शाहपुर रोड गोला आबादी ऊपरकोट थाना कोतवाली नगर अलीगढ़ हाल निवासी झलकारी नगर ए0डी0ए0 कालोनी हरिजन क्वार्टर थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ, 2. शान मौहम्मद उर्फ शानदार पुत्र इन्तजार निवासी बादशाह वाली गली जंगलगढ़ी थाना देहलीगेट, अलीगढ़ को मय नशीला पाउडर डायजापाम सहित गिरफ्तार किया गया है।युक्त आरोपियों से बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0- 386/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम जीशान उपरोक्त व मु0अ0सं0 387/21 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम शान मौहम्मद पंजीकृत किये गये । अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,
इस दौरान आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक श्री आशीष कुमार सिंह थाना देहलीगेट, अलीगढ़,उ0नि0 श्री अजीत सिंह,हे0कां0 781 अरविन्द सिंह,हे0कां0 646 शिवशंकर,कां0 1888 मौ0 रजा,कां0 1028 मोन्टी भी मौजूद रहे