पुलिस ने गायब अबोध बच्ची को बरामद कर किया परिजनो के हवाले पुलिस की हो रही प्रसंशा

आकाश रॉय की रिपोर्ट 25/07/20
अलीगढ़ महानगर के गोंडा थाना कोतवाली पुलिस ने गायब तीन वर्षी बच्ची को गोरई रोड से बरामद कर किया परिजनो के हवाले क्षेत्र में हो रही पुलिस प्रशासन की प्रसंशा
आज दिनांक 24/07/2020 को नाबालिक तीन वर्सी बच्ची की गुमशुदगी की सूचना पर तत्त्काल संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनि राज जी के दिशानिर्देशन में थाना प्रभारी गोंडा श्री अनुज कुमार द्वारा अोपरेशन मुस्कान के तहत एक टीम गठित कर गुमशुदा बच्ची की तलाश हेतु लाउड हिलीनर से अनाउंस करते हुए गायब बच्ची को लगभग दो घंटों के उपरांत गोरई रोड से बरामद कर परिजनो की सुपुर्दगी में दे दिया है उक्त परिजन बच्ची पाकर खुश हो गए तथा पुलिस की प्रसंशा भी की है इधर थाना गोंडा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की उच्य अधिकारियों के साथ साथ आम जनता ने भी बहुत बहुत प्रसंशा की है इस दौरान इलाका पुलिस ने आम जनता का विश्वास जीत लिया है