पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया लूट की घटना का खुलासा,आरोपी भेजे जेल

जनपद कासगंज में चार दिन पूर्व हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है
जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को पकड़े गए बदमाशों में से दो छात्र हैं, यह लोग अपनी प्रेमिकाओं के खर्च पूरे करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे,परंतु पुलिस ने इनके पास से फोन, नकदी, बाइक व तमंचे बरामद किए हैं,
तमंचा दिखाकर युवक से लूट की घटना को अंजाम दिया था
जिले के कोतवाली क्षेत्र के चांडी चौराहा पर रहने वाले गुलशन ने कोतवाली में तहरीर दी की 1 दिसंबर को 3 अज्ञात लुटेरों ने उन्हें तमंचा दिखाकर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लूटेरों ने उनका मोबाईल, नकदी व पर्स लूट लिया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने टीम गठित कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे इसी के चलते आज कोतवाली कासगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के चांडी चौराहे से चार आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम योगेश गौतम, कृष्णकांत, मोहित निवासी रामबली कॉलोनी कासगंज व हिमांशु निवासी आवास विकास कॉलोनी कासगंज बताया,इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच लूटे हुए मोबाइल, लूटे गए मोबाइल की बिक्री से प्राप्त 2600 रुपए, दो अवैध तमंचे व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, वहीं पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है
उक्त दोनों छात्राओं ने प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए बनाया गिरोह
इधर सीओ सदर श्री दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो छात्र हैं वह अपना व अपनी प्रेमिकाओं के खर्चे पूरे करने के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाइल लूट व रुपए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे
परंतु पकड़े जाने पर आरोपी अपनी किस्मत को कोस रहे थे