पुलिस ने चार महिला चोरों को पकड़ कर,जिला कारागार भेजा है

मो दिलशाद की रिपोर्ट 10/10/2020
मुजफ़्फरनगर.जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने चार महिला चोर को पकड़ कर गिरोह का पर्दाफाश किया है परंतु इलाका पुलिस ने आरोपी महिलाओ जिला अभी रक्षा ग्रह भेज दिया है पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना चरथावल में 1 सप्ताह पूर्व बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे मोहम्मद इस्लाम के बैग को काटकर अज्ञात चोरों द्वारा 40 हज़ार रुपए चोरी कर घटना को अंजाम दिया था इस घटना की पीड़ित ने चरथावल थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था परन्तु सीओ सदर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना का अनावरण करने के लिए टीम का गठन किया था जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना को अंजाम देने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
सीओ सदर कुलदीप कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि उनके पास से चोरी की गई रकम सहित धारदार ब्लेड व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं परंतु पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम हीरा पत्नी गौतम निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, वंशिका पुत्री विनोद, प्रियंका पत्नी सन्दीप व उपासना मानेरिया पुत्री डैनी निवासी कदिया सांसी तहसील पचौरी जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
सीओ ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं शातिर किस्म की अपराधी हैं जो घटना को अंजाम देकर बड़ी दूर निकल जाती हैं। महिला होने के कारण कोई इन पर शक भी नहीं करता अभी इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है उक्त आरोपी महिलाओं को सुसंगत धाराओं में जिला कारागार भेज दिया गया है