दुनिया
पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 बाइक चोरों को बाइक व तमंचा सहित पकड़ा है

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 02/09/2020
फतेहपुर जनपद सदर थाना कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार बाइक चोरो को चोरी बाइक व तमंचा सहित पकड़ कर जेल भेज दिया है
मिली जानकारी के अनुसार
कोतवाली प्रभारी श्री रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर पूछताछ किया तो बाइक चोरी की निकली है इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने पर शहर से चोरी की गई 9 बाइकें निशान देई से बरामद हुई है ।
गिरफ्तार बाइक चोरो ने अपने नाम इस प्रकार मोहम्मद फैजल पुत्र नसीम, मनोज पुत्र बहादुर चौहान, नाजिम पुत्र लाइक अहमद, राममिलन पुत्र खुददू प्रसाद सामिल है । इनके पास से एक तमंचा कारतूस भी बरामद हुए । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है जहासे उन्हे जिला कारागार भेज दिया गया है