पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो लोगों को नशीला पाउडर व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है

अलीगढ़ महानगर के थाना बन्नादेवी पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो लोगों को नशीले पाउडर व चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ कर जिला कारागार भेजा है
क्षेत्र अधिकारी श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव में यह जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10/06/2020 की रात्रि को वाहन चैकिंग के दौरान दो लोग चैकिंग टीम को देखकर तथा मुड़ कर भागने लगे इस दौरान पुलिस ने पीछा कर मेलरोज बाईपास पर पकड़ लिया है परंतु पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपने नाम इस प्रकार हरेंद्र सिंह निवासी कुंआ ग्राम थाना अकराबाद हाल निवासी जलालपुर दूसरे ने मोनू निवासी जलालपुर थाना देहली गेट बताया है तथा तलाशी के दौरान दोनों के पास से अवैध रूप से सौ, सौ ग्राम नशीला पाउडर डायो जापामा के साथ साथ एक चोरी कि मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 81 एजी 0 374 भी बरामद हुए है परंतु दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत बन्दी बनाकर न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जिला कारागार भेज दिया है