पुलिस ने तीन गांजा तस्करो को भारी मात्रा के साथ पकड़ा है

तीनों गांजा तस्कर माल सहित पुलिस हिरासत में

अलीगढ़ महानगर के थाना टप्पल क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर दिनांक 27/08/ 2020 को एसटीएफ टप्पल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गांजा तस्करो को पकड़ा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सटीक सूचना पर एसटीएफ डीएसपी ने बताया कि यह ट्रक उड़ीसा के बहरामपुर से गाजियाबाद आ रहा था परंतु नोएडा में आने के बाद अरविंद ठाकुर के जरिए माल उतारने की जगह बताइए गई थी इसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर यमुना एक्सप्रेस वे से तीनों तस्करों को भारी मात्रा के साथ पकड़ा है पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ अपने नाम इस प्रकार रामराज, जितेंद्र, और सोनू बताए है इनके पास से 270 बोर चावल के नीचे भरे 28, बोरो में 11कुंतल 20 किलो गांजा बरामद हुआ है इसकी कीमत लगभग दो करोड़ की बताई जा रही है इस दौरान पूछ तास में यह भी बताया है कि गांजे की सप्लाई भारत की राजधानी दिल्ली एनसीआर सहित यू पी के कई जिलों करते हैं उक्त आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ट्रक मालिक सोहिल अहमद निवासी धौलपुर राजस्थान और हाल निवासी सिकंदरा राऊ जनपद हाथरस है तीनों से यह धंधा करता था तथा उड़ीसा में गांजे की सप्लाई राधे नाम के व्यक्ति ने दी है पुलिस तीनों गांजा तस्करो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया है जहां से उन्हें जिला कार्यालय भेजा है