पुलिस ने दो चोर मोबाइल सहित पकड़ कर जेल भेजे हैं

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद के थाना गांधी पार्क क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर
दो शातिर चोर मोबाइल सहित गिरफ्तार किए हैं
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना गाँधीपार्क के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनाँक 03/02/2021 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को छर्रा अड्डा पुल के नीचे गऊशाला के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का मोबाइल सम्बन्धित मु0अ0सं0 84/21 धारा 379 /411भादवि बरामद किया ।
पथाना गाँधीपार्क,अलीगढ़
अभियुक्त के नाम पताः –
अरबाज पुत्र मौ0 खुर्शीद निवासी नगला किला ( लॉ फैकल्टी के सामने ) थाना क्वार्सी, अलीगढ़
दानिश पुत्र सलीम निवासी दानपुर कम्पाउन्ड़ एन आर सी, पब्लिक स्कूल के पास) थाना बन्नादेवी, अलीगढ़
बरामदगी का विवरण –
चोरी का मोबाइल
पुलिस टीम का विवरणः –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री हरिभान सिंह राठौड थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़
2.उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिह थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़
हे0 का0 305 सतीश कुमार थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़
का0 806 दिलीप कुमार थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ उपस्थित रहे