पुलिस ने नाबालिग किशोरी से छेड़ छाड़ के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

आकाश रॉय की रिपोर्ट 14/11/2020
लखनऊ उत्तर प्रदेश के ताल कटोरा पुलिस ने नाबालिग छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ और गाली गलौच करने वाले एक अभियुक्त को इलाका पुलिस ने गिरफ्तार किया है प्राप्त समाचार के मुताबिक पुलिस उप आयुक्त नगर पश्चिमी,पुलिस आयुक्त बाजारखाला व प्रभारी
निरीक्षक तालकटोरा के नेतृत्व में दिनांक 12.11.2020 को थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 14 वर्षीय बालिका का पीछा करने तथा छेड़छाड़ व गाली गलौज करने वाले अभियुक्त अजितेश पुत्र राजेश कुमार निवासी-ई 4222 नियर मोहनभोग
राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र-19 वर्ष को हार्डवेयर की दुकान ई ब्लाक राजाजीपुरम से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि वादी के नाबालिग पुत्री के साथ अभियुक्त द्वारा पीछा करने तथा छेड़छाड़ व गाली गलौज करने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 263/20 धारा 354/504 भादवि व 2/8 पाक्सो एक्ट बनाम अजितेश उपरोक्त व 02 अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है