पुलिस ने पांच अभियुक्तों को बोलेरो गाड़ी द्वारा नकली शराब ले जाते हुए पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट 09/08/2020
अपमिश्रित देशी शराब बनाकर बेचने वाले 5 अभियुक्त मी बूलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल शर्मा जी के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी इगलास श्री परशुराम सिंह जी के कुशल परिवेक्षण थानाध्यक्ष राजीव कुमार के निर्देशानुसार में उप0 नि0 श्री नरेन्द्र सिंह मय पुलिस पार्टी के रात्रि गस्त के दौरान अभियुक्त
(1) राजेश पुत्र वेदप्रकाश तौमर
(2) हिमांशु उर्फ सोनू पुत्र राजू उर्फ प्रदीप कुमार
(3)भोला उर्फ रवेन्द्र पुत्र दरयाब सिंह निवासी-महुआ, थाना-इगलास,जनपद-अलीगढ़
(4)वालेश पुत्र मेघ सिंह निवासी-कोठिया,थाना-मडराक, जनपद-अलीगढ़
(5) कालिया उर्फ हलीम खा पुत्र शौकत अली निवासी-हस्तपुर,थाना-मडराक,जनपद-अलीगढ़
को मय बुलेरो संख्या UP81 AZ 8777 जिसमें 185 पोब्बा देशी शराब गुड ईवनिंग ब्रांड व 29 अदद खाली पोब्बा मय ढक्कन देशी शराब गुड इवनिंग ब्रांड एक केन 20 लीटर प्लास्टिक जिसमें 15 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट व एक केन 20 लीटर प्लास्टिक की जिसमें 10 लीटर अपमिश्रित शराब व 05 अदद मोबाइल व 2950 रू नगद जमा तलाशी के साथ आगरा रोड से ग्राम -कोठिया जाने वाला रास्ते से दिनांक 08/08/2020 को समय 02:45 बजे गिरफ्तार किया अभी0गणो0 के पूछने पर बताया कि हम सभी ठेकों से शराब लेकर उसमें रेक्टिफाइड स्प्रिट व रंग व नशे के केप्सूल मिलाकर काफी मात्रा अवैध शराब बनाकर उसको पोब्बा में कर ऊँचे दामों में गांव गांव में सप्लाई करते है अभियुक्त राजेश आदि 05 नफर की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हाजा पर मु0अ0प0 110/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/34 भादवि बनाम राजेश आदि 05 नफर उपरोक्त के पंजीकृत किया गया है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस महोदय द्वारा पुलिस पार्टी के द्वारा बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस पार्टी की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
गिरफ्तार अभि0गण
(1) राजेश पुत्र वेदप्रकाश तोमर
(2) हिमांशु उर्फ सोनू पुत्र राजू उर्फ प्रदीप कुमार
(3) भोला उर्फ रवेन्द्र पुत्र दरयाब सिंह निवासी महुआ थाना इगलास जनपद अलीगढ़
(4) वालेश पुत्र मेघ सिंह निवासी कोठिया थाना मडराक जनपद अलीगढ़
(5) कालिया उर्फ हलीम खा पुत्र शौकत अली निवासी हस्तपुर थाना मडराक जनपद अलीगढ़
गिरफ्तारी व अभियुक्त से बरामदगी का स्थान व समय
आगरा रोड से ग्राम-कोठिया जाने वाला रास्ता
दिनांक 08/08/2020
बरामदगी
(01) बुलेरो संख्या UP 81 AZ 8777
(02) 185 पोब्बा देशी शराब गुड इवनिंग ब्रांड
(03) 29 अदद खाली पोब्बा मय ढक्कन देशी शराब गुड इवनिंग ब्रांड
(04) एक केन 20 लीटर प्लास्टिक जिसमें 15 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट (5) एक केन 20 लीटर प्लास्टिक की जिसमे 10 लीटर अपमिश्रित शराब (06) 05 अदद मोबाइल
(07) 2950 रू नगद जमा तलाशी के साथ
अपराधिक इतिहास
(1)भोला उर्फ रवेन्द्र पुत्र दरयाब सिंह निवासी ग्राम-महुआ,थाना-इगलास जनपद-अलीगढ़
मु0अ0प0 110/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/34 भादवि
मु0अ0प0 257/17 धारा 60आबकारी अधिनियम थाना- इगलास,जनपद-अलीगढ़
मु0अ0प0 663/17 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना-इगलास,जनपद-अलीगढ़
(2) राजेश पुत्र वेदप्रकाश तोमर
(3) हिमांशु उर्फ सोनू पुत्र राजू उर्फ प्रदीप कुमार
(4) वालेश पुत्र मेघ सिंह निवासी कोठिया थाना-मडराक,जनपद- अलीगढ़
(5) कालिया उर्फ हलीम खा पुत्र शौकत अली निवासी-हस्तपुर,थाना -मडराक,जनपद अलीगढ़
मु0अ0प0 110/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272/34 IPS थाना-मडराक,अलीगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम
(01)श्री राजीव कुमार थाना प्रभारी मडराक,अलीगढ़
(02) उप0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह थाना -मडराक,अलीगढ़
(03) उप0नि0 श्री हरेंद्र सिंह थाना -मडराक,अलीगढ़
(04) का0 2159 श्री जयपाल सिंह थाना-मडराक,अलीगढ़
(05) का0 1832 श्री प्रेमवीर सिंह थाना -मडराक,अलीगढ़
(06) का0 1655 श्री सूरज कुमार थाना-मडराक,अलीगढ़