पुलिस ने पांच बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा, रुपए,व कीमती सोने चांदी के आभूषण हुए बरामद

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 03/12/2020
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी द्वारा उपरोक्त घटना का संज्ञान लेकर शीघ्र खुलासे हेतु दिये गये आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी थाना गाँधीपार्क के नेतृत्व में उक्त अभियोग के अनावरण व अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया, जिसके क्रम में दिनांक 01/12/2020 को टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए कामाख्या सिटी के अन्दर से डकैती की योजना बनाते हुये पाँच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से लूट के 1 लाख 62 हजार रूपये नकद व एक अदद हार पीली धातु, एक अदद चैन पीली धातु, चार अदद बाली पीली धातु, ग्यारह सिक्के चाँदी के, एक अदद मोबाइल सैमसंग कीपैड व तीन अदद तमंचा 315 बोर मय 6 जिन्दा कार0 315 बोर व एक अदद एक्टिवा को बरामद किया तथा इन लोगों द्वारा अन्य घटना वरूण ट्रामा हॉस्पीटल से जाने वाले केश को लूटने की भी योजना बनाने को स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1-हरदयाल सिह पुत्र हरी शंकर निवासी किराये का मकान नगला जाल सिह थाना क्वार्सी अलीगढ मूल निवासी ग्राम रिसालू थाना छतारी बुलन्दशहर
2- मुकेश कुमार पुत्र जयन्ती प्रसाद निवासी आफत नगला थाना छर्रा अलीगढ
3- सचिन कुमार पुत्र सुधीर कुमार निवासी निधिवन कॉलोनी थाना क्वार्सी अलीगढ
4-संजीव कुमार शर्मा उर्फ संजू पुत्र राजवीर शर्मा निवासी दिलाला पुर थाना वरला अलीगढ
5-तेज सिह उर्फ त्यागी पुत्र स्व0 परम सिह निवासी राम वाग कॉलोनी गली -1 थाना क्वार्सी अलीगढ
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1-प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़।
2-थानाध्यक्ष अभय शर्मा थाना जवां जनपद अलीगढ़।
3 -(थाना भारसाधक अधिकारी) उ0नि0 केशव वशिष्ठ थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़ ।
4-उ0नि0 संदीप कुमार थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
5-उ0नि0 महेश सिंह
थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
6-का0 1955 प्रदीप राठी थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
7-का0 2133 हेप्पी पाल थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़
8-का0 33 भूपेन्द्र सिंह थाना गाँधीपार्क जनपद अलीगढ़।
9-हे0का0 87 विनोद कुमार सर्विलांस सैल, अलीगढ़। 10-का01479 दुरविजय सर्विलांस सैल, अलीगढ़
11-का0 1543 मनोज कुमार सर्विलांस सैल, अलीगढ़