पुलिस ने फरारी काट रहे एक अभियुक्त को 450 ग्राम नशीले पाउडर के साथ पकड़ा है

डी के सागर की रिपोर्ट
30/06/2020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट पुलिस ने फरारी काट रहे एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर रोरवर से नशीले पाउडर के साथ पकड़ा है
मिली जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार एसएसआई मोहम्मद अकरम थाना देहली गेट के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी रोरावर श्री नरेंद्र कुमार सिंह मय हमरा पुलिस बल के मरघट तिराहा मिलन पैलेस के निकट रोराबर में दविश देकर एक अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया है बताया जा रहा है कि यह अभियुक्त पूर्व समय से मुकदमा अपराध संख्या, 150/2020 धारा 457,380 भा द वि oमें फरारी काट रहा था परंतु इस दौरान अभुक्त की जामातलाशी में 450 ग्राम नशीला पाउडर, डाय जा पा मा , व एक इंडोर ए,सी बरामद हुआ है तथा अभियुक्त के खिलाफ थाना देहली गेट में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है परंतु अभियुक्त आसिफ उर्फ जाहिद निवासी अल अंसार मस्जिद निकट बारह बीघा रोरावर को पकड़ ने के दौरान एस एस आई मो अकरम दे गेट , एस आई श्री नरेंद्र कुमार सिंह दे गेट , का 0 1829 संजय कुमार लेपर्ड 3/9दे0 गेट,का0 1564 अखिलेश कुमार लै पर्ड 3/9 थाना दे 0 सामिल थे पकड़े गए अभियुक्त को विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर जिला कारागार भेजा है