पुलिस ने बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार,अन्य साथी हुए फरार

कायमगंज, फर्रुखाबाद में आज रविवार 13 फरवरी 2022 को
क्षेत्र में रह- रह कर बाइक सवार लुटेरे एक के बाद एक मौका पाते ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे,
जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी,आज मुखबिर की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम के नेतृत्व में पुलिस ने शमशाबाद गंगा ढाई घाट रोड पर स्थित गांव विरियाढांडा के पास पूरी सतर्कता से घेराबंदी करके बाइक सवार दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है,
इस दौरान दोनों के पास से एक-एक अवैध 315 बोर का तमंचा तथा 25 हजार रुपए नकद बरामद किए लुटेरे अपाचे बाइक संख्या 30 एसी 6658 व हौंडा शाइन 30 ए आर 2945 से कहीं वारदात को अंजाम देने के लिए जाने की फिराक में थे, उसी समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए,
परंतु पकड़े गए दोनों ने पुलिस पूछ तास में अपना नाम रामवीर पुत्र छोटेलाल दूसरे ने ध्रुव पुत्र श्याम सुंदर लाल निवासी गांव कैथोलिया जिला हरदोई बताया है,
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्जनपदीय गिरोह के अन्य सदस्य जिनमें शोभित, राधा कृष्ण ,रोहित उर्फ पोता, निवासी गांव सुरजीपुर जनपद हरदोई तथा हरदोई के ही गांव कैथोलिया निवासी पवन कुमार जो गिरफ्त में आए दोनों बदमाशशों से कुछ दूरी पर थे। भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। चोरी तथा लूट जैसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में माहिर इन शातिरों के विरुद्ध जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद कायमगंज ,फतेहगढ़ के अतिरिक्त जनपद कन्नौज तथा सीतापुर एवं हरदोई आदि अन्य जिलों में भी संगीन अपराध को अंजाम देने के कारण विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज होना की जानकारी दी है,
इधर पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त गन पॉइंट पर देते थे घटनाओं को अंजाम तथा
गिरोह के फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है