पुलिस ने बोने र तिराहे से महिला सहित चार अभिउक्तो को चोरी के माल सहित पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद थाना गाँधीपार्क क्षेत्र की घटना का संक्षिप्त विवरणः
दिनांक 19/20.12.2020 की रात्रि में अज्ञात चोर थाना गाँधीपार्क क्षेत्र प्रेम नगर कॉलोनी में श्री कृष्णकान्त पुत्र श्रीराम गुप्ता के बन्द पडे घर में से 04 सोने की अंगूठी, 02 सोने के मंगलसूत्र, 01 सोने का टीका, 01 जोड़ी कान की कनौती, 04 जोडी चाँदी की पायल, 04 जोडी बिछुआ, 05 सोने की नाक की लौंग, 04 चाँदी के सिक्के व 22000 रुपये नगद चोरी कर ले गये थे । उक्त घटना के सम्बन्ध में पीडित श्री कृष्णकान्त द्वारा स्थानीय थाने पर दिनांक 21.12.2020 को मु0अ0सं0 644/2020 धारा 457/380 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था।
पुलिस कार्यवाही का विवरणः-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिये गये आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना गाँधीपार्क के नेतृत्व में उक्त अभियोग के अनावरण,अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 10.01.2021 को हिकमत अमली व अदम्य साहस दिखाते हुए बोनेर तिराहा बाईपास रोड़ से 04 अभियुक्तों को मय मोपेड गाड़ी व चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया है “जिनमें एक महिला अभियुक्ता” को भी गिरफ्तार किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से 03 चूड़ी पीली धातु, 01 जोडी बिछुआ, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु व 4500 रुपये बरामद किये गये व अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध 03 तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद हुये । अभि0गणों द्वारा आस पास के इलाकों व थाना क्षेत्र में की गयी चोरी की घटनायें कारित की बात स्वीकार की गयी है। गिरफ्तार अभि0गण ने बताया कि दिनाँक 19/20.12.2020 की रात्रि में प्रेम नगर कॉलोनी में जो चोरी की ये गये सामान में से 01 अंगूठी सोने की, 01 मंगलसूत्र का पैण्डल सोने का, 01 जोड़ी कनौती को बरामद किया गया है। अभियुक्त रिंकू मडरी उपरोक्त ने बताया कि अन्य सामान 01 नाक की लौंग सोने की, 01 अंगूठी सोने की, 01 सोने का हार का टुकड़ा जो मैने अपने साथी बृजेश यादव उपरोक्त को 20000 रूपये में बेच दिया था । अभियुक्त रिंकू पुत्र हीरालाल उपरोक्त ने बताया कि मैंने अन्य सामान 01 अंगूठी सोने की, 01 जोड़ी सोने के झाले प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र महावीर प्रसाद निवासी बड़ा बाजार कस्बा व थाना अतरौली जनपद अलीगढ़ जो सुनारी का काम करता है को बेच दिया था व अभियुक्ता श्रीमती आशा देवी द्वारा बताया कि मैंने अपने हिस्से के एक सोने की चूड़ी भी प्रमोद कुमार वर्मा उपरोक्त(सुनार) को बेच दी है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर प्रमोद कुमार वर्मा उपरोक्त(सुनार) की दुकान से 01 अंगूठी सोने की, 01 जोडी सोने के झाले , 01 सोने की चूड़ी बरामद की गयी है । अभि0गणों के सम्बन्ध में सभी जगह से अपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्तः –
- मिन्टू पुत्र बलवीर सिंह चौहान निवासी बघेल नगर थाना क्वार्सी जिला अलीगढ़
- रिंकू मडरी पुत्र प्रताप सिंह निवासी मोहन नगर धनीपुर मण्ड़ी थाना गाँधीपार्क जिला अलीगढ़
- रिंकू पुत्र हीरालाल निवासी मोहन नगर धनीपुर मण्ड़ी थाना गाँधीपार्क जिला अलीगढ़
- श्रीमती आशा पत्नी पप्पू निवासी मोहन नगर धनीपुर मण्ड़ी थाना गाँधीपार्क जिला अलीगढ़
- कन्हैया वर्मा (सुनार)पुत्र मुकेश वर्मा निवासी पक्की सराय खिरनीगेट थाना सासनीगेट जिला अलीगढ़
- प्रमोद कुमार वर्मा (सुनार) पुत्र महावीर प्रसाद निवासी बड़ा बाजार कस्बा व थाना अतरौली जिला अलीगढ़
गिरफ्तारी का स्थान – बोनेर तिराहा बाईपास रोड।