पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर दो गांजा तस्कर किये गिरफ्तार

आकाश कुमार की रिपोर्ट 18/6 /20 21
अलीगढ़ जनपद,के थाना महुआखेडा पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर दो गांजा तस्कर किये गिरफ्तार, कब्जे से 10 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया है
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी अलीगढ़ के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के क्रम में थाना प्रभारी महुआखेडा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर फायर हाजीपुर फत्ते खां से बन्द पडे पुराने भट्टे (ईंट) के पास अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र अशोक निवासी मडराक थाना मडराक जिला अलीगढ़ 2. रामपाल पुत्र एदल नि0 घोरट थाना गभाना अलीगढ़ को 10 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना पर मु0अ0सं0 36/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम जितेन्द्र उपरोक्त व मु0अ0सं0 37/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रामपाल उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।