पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल सहित पकड़ा है

आकास कुमार की रिपोर्ट 17 मई 2021
अलीगढ़,के थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी की मोटर साईकिल सहित अनूप शहर गंदे नाले के पास से पकड़ा हैप्राप्त समाचार के अनुसार आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा उक्त घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशो के क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस टीम द्वारा दि0 17.05.2021 को अनूपशहर रोड गन्दा नाला चौराहे से अभियुक्त मौ0 फैजान पुत्र जहीर अल्वी सैयद निवासी गोल मार्केट हमदर्द नगर A झोपड़पट्टी जमालपुर थाना सिविल लाईन, अलीगढ़ को मय चोरी की मोटर साइकिल हीरो CD DELUX नं0 UP81 AP 2524 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई। अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उक्त आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है
इस दौरान आरोपी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेंउ0नि0 श्री शीलेन्द्र कुमार थाना सिविल लाइन, अलीगढ़कां0 2425 लोचन सिंह, कां0 1891 भरत सिंह, थाना सिविल लाइन, भी उपस्थित रहे