पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 16/06/2021
अलीगढ़,के थाना देहलीगेट पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर ऑपरेशन प्रहार के तहत वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी अलीगढ़ के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों/वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के देहलीगेट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.06.21 को मु0अ0सं0 461/21 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 दहेज अधिनियम व 3/4 मुस्लिम विवाह अधिनियम में वांछित अभियुक्त को कारखाना सूफियाना खान मामूद नगर की आफिस से गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्तः–अनीस पुत्र शब्बीर निवासी उस्मानपाडा पेन्टर वाली गली थाना देहलीगेट अलीगढ़आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमेन्द्र कुमार थाना देहलीगेट अलीगढ़,उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार वशिष्ठ, है0का0 674 दुर्वीन सिह, का0 2346 सुनील कुमार भी उपस्थित रहे