पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर नकली देशी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर चार लोगों को किया गिरफ्तार

गौरव की रिपोर्ट 17/12/2020

आगरा मंडल के खंदौली क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर मंगलवार दोपहर को नकली घी बनाने की फैक्टरी पर छापा मारकर भारी मात्र बना अध बना घी बरामद किया है यहां नकली घी बनाने के लिए पशुओं की चर्बी, हड्डी, सींग और खुर भी इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार
थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि मोहल्ला व्यापारियान में भैंस के सींग और जानवरों की चर्बी को आग में पिघलाकर घी बनाया जा रहा था
इस दौरान
मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकडे़ गए घी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। यहां कई तरह के केमिकल भी मिले हैं। इनका इस्तेमाल चर्बी और सींग आदि की गंध को दूर करने के लिए किया जाता था
खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण सिंह ने छह लोगों के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, एफएसए एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।उक्त आरोपी के पास से चार कनस्तरों में बनाकर रखा गया नकली घी, एक कनस्तर वनस्पति घी, चर्बी भरे 10 ड्रम, चूल्हे पर अर्धनिर्मित घी बरामद किया है,अवैध कट्टी खाना भी चलाया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने पर फैक्टरी और कट्टी खाने में भगदड़ मच गई लोग भाग निकले। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह कई वर्षों से चल रही थी
फैक्टरी संचालक चांद बाबू पुत्र अज्जो, शैफी पुत्र गुड्डू, इरशाद पुत्र इकबाल और ताहिर पुत्र साबिर निवासी मोहल्ला व्यापारियान को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने बताया कि ये लंबे समय से यही काम कर रहे हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर रही है। इन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया है