पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को चोरी के ब्रेजा वाहन एवम अवैध देशी शराब सहित पकड़ा है

देवरिया जनपद में दिनांक 14.फरबरी 2022 को थानाध्यक्ष बनकटा मय हमराही प्रतापपुर चेक पोस्ट पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को देखते हुए संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी बीच मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम खुरवसिया के पास से 01 ब्रेजा वाहन संख्या एएस.07.एन.1878 से कुल 30 पेटी देशी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त शशि कुमार उर्फ पवन राम पुत्र बच्चा राम निवासी-अम्बरपुर थाना-दरौली जनपद-सीवान (बिहार) को गिरफ्तार किया है,
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद चार पहिया वाहन ब्रेजा के कागजात मांगे जाने पर अभियुक्त द्वारा नहीं दिखाया गया, जिसपर वाहन की जांच से वाहन का सही नम्बर यूपी.14.डीजे.1002 ज्ञात होने पर जांच से वाहन चोरी के संबन्ध में थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 पर मु0अ0सं0-23/2022 धारा-379 भादंसं का होना पाया गया है,
इधर पुलिस टीम द्वारा बरामद चोरी की ब्रेजा वाहन एवं 30 पेटी अवैध देशी शराब बंटी और बबली को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,
उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह थाना बनकटा जनपद देवरिया,
कां0 सुनील यादव,
कां0 आशीष यादव
,कां0 इन्द्रजीत वर्मा भी मौजूद रहे