पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोटो के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अलीगढ़/जनपद बिजनौर में नकली नोटो के साथ तीन लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा
मिली जानकारी के अनुसार थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोटो के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से58 हजार नकली औऱ 4830 रु असली बरामद हुये हैं।
इधर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने आज बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए बरेली से नकली नोट लाये गये थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर साजिश करने वाले पुलिस के चंगुल में फंस गए।
पवन कुमार बरेली में रहता है जो नोटो को छाप कर सप्लाई करता है उसकी गिरफ्तारी और जिस मशीन का प्रयोग करता था अभी शेष है जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पकड़े गए तीनो वरुण, कोशल और कयूम को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है